Monday, December 6, 2010

तिब्बत: आग से 15 सैनिकों सहित 22 मरे


बीजिंग. तिब्बत के पर्वतीय सिचुआन प्रांत में लगी भीषण आग में लोगों की मौत हो गई। इनमें आग बुझाने के काम लगे 15 सैनिक भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह आग जंगल में लगी है और मारे गए 22 व्यक्तियों में 15 सैनिक और दो वन प्रशासन के कर्मी हैं। वहीं, सात अन्य स्थानीय नागरिक हैं। चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत क्षेत्र में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते समय सैनिक और स्थानीय कर्मी इसकी चपेट में आ गए। एजेंसी के अनुसार गंभीर रूप से झुलसे तीन अन्य व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना रविवार दोपहर तिब्बती स्वायत्त गार्ज क्षेत्र की दाओफु काउंटी में हुई। दोपहर के वक्त आग पर काबू पाया जा चुका था, लेकिन फिर से भड़कने के कारण सैनिक और राहतकर्मी इसकी चपेट में आ गए।

0 comments:

Post a Comment