Wednesday, December 8, 2010

धोनी का धमाका, विज्ञापन के लिए 29 करोड़


क्रिकेट के मैदान पर जमकर चौके छक्के लगाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन जगत में भी खूब चौके छक्के लगा रहे हैं। खबर है कि टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी ने मैक्स मोबाइल के विज्ञापनों में काम के लिए कंपनी के साथ 29 करोड़ रुपए का समझौता किया है। इस करार के तहत वे सात साल तक मैक्स मोबाइल के लिए प्रचार करेंगे। मैक्स समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल का कहना है कि धोनी द्वारा उनके ब्रांड का प्रचार करने से कंपनी को काफी फायदा होगा। उनका कहन ह की युवाओं में धोनी की अलग सी छवि है, और इसी का फायदा कंपनी को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सात साल का सौदा उनपर हमारे विश्वास की पुष्टि करता है और उन्हे कोई शक नहीं कि इससे मैक्स ब्रांड को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही धोनी ने यूबी समूह के साथ 26 करोड़ रुपए का समझौता किया है। भारतीय फोन बाजार में हाल में कदम रखने वाली मैक्स मोबाइल ने सिर्फ दो साल में लाखों हैंडसेट बेचकर मजबूती के साथ इस क्षेत्र में दस्तक दी है। मौजूद समय में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी चार फीसदी से ज्यादा है। कंपनी का मार्च 2012 तक बाजार हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक करने लक्ष्य है। आपको बता दें कि फिलहाल धोनी 23 ब्रांड से जुड़े हैं और हर विज्ञापन के लिए छह करोड़ रुपए लेते हैं। इन ब्रांडों में रीबॉक, गोदरेज और टीवीएस मोटर्स जैसे नामी गिरामी ब्रांड शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment