भारत में लग्जरी कारों की बिक्री तो तेजी से बढ़ ही रही है इसके साथ साथ देश में महंगे बाइक्स के शौकीनों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए ही दो-पहिया वाहन बनाने वाली जानी मानी कंपनी यामाहा ने भारत में 998 सीसी की मोटरसाइकिल- एफजेड-1 लांच कर दी है। इस बेहद खास बाइक कि दिल्ली शोरूम कीमत 8.7 लाख रुपये है। एफजेड-1 में कंपनी ने 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। इस खास तकनीक की मदद से लंबे सफर के दौरान भी बाइक का इंजन एकदम दुरुस्त रहेगा। साथ ही इसमें डिजिटल टीसीआई इग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
इस बाइक की लांच के साथ ही कंपनी ने 153 सीसी की मोटरसाइकिल एसजेड-आर भी भारतीय बाजार में पेश किया है जिसकी दिल्ली में कीमत 55,500 रुपये है। आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में कंपनी की तीन महंगी मोटरसाइकिलें- वीमैक्स, एमटी-01 और वाईजेडएफ-आर-1 मौजूद हैं।
0 comments:
Post a Comment