ढाका ।। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि ग्रामीण बैंक के संस्थापक मुहम्मद यूनुस द्वारा कथित तौर पर अनधिकृत रूप से पैसे के ट्रांसफर मामले की सरकार जांच करेगी। समाचार पत्र 'न्यू एज' के मुताबिक हसीना ने कहा, 'अब यह देखने का समय आ गया है कि गरीबी मिटाने के नाम पर क्या कुछ चल रहा है। आप सच को अधिक दिनों तक छुपा कर नहीं रख सकते।'उधर, युनुस ने जांच का स्वागत किया है। गौरतलब है कि नार्वे के एक टेलिविजन कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने गरीबों के लिए निर्धारित एक कोष को ग्रामीण बैंक की ही एक और योजना में ट्रांसफर कर समझौते का उल्लंघन किया।
0 comments:
Post a Comment