Monday, December 6, 2010

कान के नीचे फटा मोबाइल


मोबाइल फोन पर बात करना उतना भी सुरक्षित नहीं है जितना की हम समझते हैं। अमेरिका में मोबाइल फोन पर बात कर रहे एक युवक ने जैसे ही कॉल समाप्त की फोन में धमाका हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। घटना टैक्सास प्रांत की है। मोबाइल फटने से घायल हुए एरोन एंब्री का कहना है कि जिस वक्त यह हुआ वो सेडार हिल्स, टैक्सास में था। एरोन के मुताबिक जैसे ही उसने कॉल खत्म की उसे जोर की आवाज आई। उसके बाद उसने देखा कि उसके कान से खून बह रहा है। एरोन के कान से खून बह रहा था और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कान में चार टांके आए हालांकि उसकी सुनने की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उसके मोटोरोला ड्राइड स्मार्टफोन की स्क्रीन भी टूट गई थी। एरोन के मुताबिक उसने फोन दो दिन पहले ही खरीदा था। एरोन का कहना है कि जब धमाके के बाद शीशे में जाकर उसने अपना चेहरा देखा तो उसे एहसास हुआ कि मोबाइल फटा है। पहले तो वो कुछ समझ ही नहीं सका था। हालांकि धमाके के बाद भी काम कर रहा था और उसकी बैटरी पर कोई असर नहीं हुआ था।
घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए मोटोरोला ने कहा है कि ग्राहकों की सुरक्षा हमेशा ही मोटोरोला की प्राथमिकता रही है। सभी मोटोरोला उत्पाद सुरक्षा के स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाए जाते है। हम अपने ग्राहक तक पहुंचेंगे और इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे। फोन का फटना आम घटना नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो। इससे पहले भारत में ही एक नोकिया मोबाइल फटने से 23 वर्षीय गोपाल गुज्जर नाम के युवक की मौत हो गई थी। गोपाल गुज्जर राजस्थान के कोटा जिले में बांधा गांव के नजदीक एक खेत में मृत मिला था। उसके बाएं कान, गर्दन और गले पर जलने के निशान थे। माना जाता है कि गुज्जर जानवर चराने जंगल गया था और इसी दौरान वो फोन पर भी बात कर रहा था। गुज्जर के शव के नजदीक से पुलिस को नोकिया 1209 मोबाइल को टुकड़े भी मिले थे। इसी साल जनवरी में भी आंध्र प्रदेश में एक 27 वर्षीय महिला की फोन पर अपने पति से बात करने के दौरान मौत हो गई थी। वो जिस वक्त बात कर रही थी मोबाइल चार्जिंग में भी लगा हुआ था।

0 comments:

Post a Comment