अमेरिका में ‘लॉस एंजिल्स ऑटो शो’ का आगाज हो गया है। बुधवार को इस ऑटो शो के पहले ही दिन एक ऐसी कार को शो केस किया गया जिसने सबके होश उड़ा दिए। ये कार है किआ मोटर्स की ‘किआ पॉप इलेक्ट्रिक कांसेप्ट’। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है स्पेसशिप की तरह दिखने वाला इसका केबिन। कंपनी का दावा है कि इस कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ कर आपको ऐसा अनुभव होगा मानो आप किसी स्पेसशिप में बैठे हों।
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट स्थित साउथ कोरियन ब्रांड के यूरोपियन डिजाइन सेंटर द्वारा यह कार डेवलप की गई है। किआ पॉप 50 किलोवॉट की उत्पादन क्षमता वाले इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित एक कांसेप्ट कार है। एक बार चार्ज करने के बाद यह कार 160 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेती है। इसकी बैट्री को पूरी तरह चार्ज होने में केवल 6 धंटे का समय लगता है। और इसकी अधिकतम रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति धंटा है।
हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस कार को कब तक लांच किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 14,000 डॉलर यानी करीब 6.30 लाख रुपए के आस पास हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment