Tuesday, November 16, 2010

लालच से बढ़ता है मोटापा


लंदन. ब्रिटेन की मशहूर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और मेडिकल रिसर्च काउंसिल की ओर से किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि लालच के जीन से इन्सान मोटा हो जाता है।

ताजा अध्ययन में खुलासा किया गया है कि ‘एफटीओ’ नाम का यह खतरनाक जीन भूख में इजाफा कर देता है और इन्सान इस वजह से धीरे-धीरे मोटापे की चपेट में आ जाता है। हालांकि इस जीन की मौजूदगी उन लोगों के लिए मुफीद मानी जा रही है।

जिन्हें अपना वजन बढ़ाने की जरूरत है या जिन्हें भूख नहीं लगती। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि किसी शख्स ने अपने शरीर में ‘एफटीओ’ के मौजूद रहते ‘स्लिम-ट्रिम’ होने का प्रण किया है तो उसका यह इरादा सपना ही रहेगा क्योंकि भूख में इजाफे से उसके वजन के साथ ही चर्बी में भी वृद्धि जरूर आएगी।

0 comments:

Post a Comment