Thursday, November 18, 2010

पंजाब के किसानों को कनाडा का वीजा हासिल करना होगा आसान


चंडीगढ़. पंजाब में हरित क्रांति लाने वाले किसानों के लिए वीजा नीति को सरल बनवाया जाएगा। इसके लिए ही मैं पंजाब में आकर न केवल अधिकारियों, बल्कि किसानों और अन्य संबंधित लोगों से मिल रहा हूं, ताकि उनको वर्तमान नीति के चलते जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें दूर किया जा सके।
यह बात कनाडा के एलर्बटा राज्य की वाइल्डरोज पार्टी के नेता हरदयाल सिंह मान ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि अगले साल होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी ने कैलगरी करॉस क्षेत्र से उन्हें एमएलए पद का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी नीति आ चुकी है, जबकि इमिग्रेशन और कृषि संबंधी नीति बनाई जानी बाकी है। इसके लिए वे पंजाब से भी इनपुट लेने आए हैं, क्योंकि यहां से भारी संख्या में लोग कनाडा जाते हैं।
उन्होंने कहा वे चाहते हैं कि इमिग्रेशन की ऐसी नीति बनाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पंजाबी चाहे वे किसी भी क्षेत्र में महारत रखते हों, एलर्बटा आ सकें। हरदयाल सिंह मान ने कहा कि पंजाब के किसानों के पास खेती की अच्छी दक्षता है। अपनी इसी दक्षता के सहारे वे एलर्बटा में रोजागर हासिल कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment