इस समय बाजार में एक से एक खूबियों वाले मोबाइल फोन उपलब्ध हैं। इनकी भीड़ में यह तय करना मुश्किल है कि किसे खरीदा जाए और किसे नहीं। लेकिन अब आपको इस दुविधा से बचाने के लिए आ गया है एक ऐसा मोबाइल जिसमें कोई फीचर नहीं है। जी हां यकीन मानिए कि इसमें कुछ भी नहीं है।
इस फोन को नाम दिया गया है ऐंटी फोन का और इसमें एक ही सुविधा है और वह यह कि इससे सिर्फ किसी को फोन कर सकते हैं या किसी की कॉल ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ भी नहीं है। यहां तक कि इसमें फोन ऐड्रेस के लिए कागज का पैड और पतला सा पेन पीछे लगा हुआ है।
इस फोन में म्यूजिक की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही एसएमएस की। यह उनके लिए बनाया गया है जो मोबाइल फोन के झंझटों से दूर रहना चाहते हैं। इसकी एक खासियत जरूर है कि इसकी बैटरी तीन हफ्ते चलती है। यह 10.5 सेंटीमीटर से जरा छोटा है और इसे नाम दिया गया है-ऐंटी फोन। इसकी कीमत है सफेद की 59 पाउंड ( 4284 रुपए) और रंगीन की 67 पाउंड(4865 रुपए)।
0 comments:
Post a Comment