Sunday, November 14, 2010

चुम्बन को कैंसर का कारण मानते हैं ब्रिटिश युवा


लंदन. ब्रिटेन में रहने वाले युवा मानते हैं कि चुम्बन से कैंसर होने का खतरा है। युवाओं का मत है कि सिर्फ मोटे लोगों को चुम्बन के माध्यम से कैंसर पीड़ित होने का खतरा सबसे अधिक है। ब्रिटेन में रहने वाले 13 से 24 वर्ष के किशोरों और युवाओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक यहां का युवावर्ग यह भी मानता है कि टॉयलेट सीट पर बैठने, जननांगों पर प्रहार करने और यहां तक रंगीन स्वीट जेली खाने से भी कैंसर का खतरा है।
समाचार पत्र 'डेली मिरर' के मुताबिक शिक्षित समाज का हिस्सा होने के बावजूद ब्रिटेन के युवा मानते हैं कि बिजली के टावरों के करीब रहने और महिला के अंत:वस्त्रों में मोबाइल फोन रखने से भी कैंसर का खतरा है। छह फीसदी युवा मानते हैं कि चुम्बन लेने से कैंसर हो सकता है जबकि आठ प्रतिशत के मुताबिक रंगीन स्वीट जेली इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है।
इसी तरह सात प्रतिशत युवा मानते हैं कि चुम्बन लेने से मोटे लोगों को कैंसर का खतरा है। 53 फीसदी युवाओं का मत है कि कैंसर पीड़ित लोग इसके जीन के साथ पैदा होते हैं।

0 comments:

Post a Comment