वाशिंगटन। आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे साढे़ चार करोड़ अमेरिकियों को दो जून की रोटी हासिल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती। कारण उनके पास भोजन खरीदने के लिए पर्याप्त धन नहीं था। नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। कृषि विभाग की ओर से 'अमेरिका में 2009 में खाद्य सुरक्षा' विषय पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2009 में पिछले 15 वर्षो की तुलना में खाद्य असुरक्षा दर सर्वाधिक रही। वर्ष 2009 में भी लगभग साढ़े चार करोड़ लोगों को संसाधन के अभाव में पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में लगभग 14.7 प्रतिशत परिवारों में भोजन को लेकर अनिश्चितता बनी रही। जिसका अर्थ था कि आर्थिक संसाधनों की कमी के चलते उन्हें पिछले साल अपने परिवार के एक या दो सदस्यों को पर्याप्त भोजन मुहैया करा पाने में दिक्कत पेश आई।
यूएसडीए के खाद्य, पोषण और उपभोक्ता सेवा के उप मंत्री केविन कॉनकैनन ने कहा, 'यह रिपोर्ट इस बात को रेखांकित करती है कि जरूरतमंद अमेरिकी परिवारों के लिए संघीय पोषण सहायता कार्यक्रम कितना आवश्यक है।' सीएनएन चैनल के अनुसार, इस साल की दर में 2008 की तुलना में थोड़ी सी बढ़ोतरी पाई गई है जब अमेरिकी घरों में लोगों को खाने को लेकर संकट से जूझना पड़ रहा था।
0 comments:
Post a Comment