Saturday, November 20, 2010

300 खतरनाक मकड़ियों के साथ रहेगा 22 दिन


एक आस्ट्रेलियाई ने बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए 300 खतरनाक मकड़ियों के साथ 22 दिन बिताने की चुनौती स्वीकार की है।मेलबर्न के रहने वाले 67 वर्षीय निक ले सॉफ 15 नवंबर को सैंकड़ों प्रशंसकों के बीच बेहद जहरीले सैंकड़ों मकड़ों के अहाते में दाखिल हुए। निक रोजाना 23 घंटे खतरनाक मकड़ों के बीच गुजारेंगे।
वो दिन में सिर्फ आधे घंटे के लिए ही दैनिक कृत्य और स्नान करने के लिए बाहर आ सकेंगे।
जहरीले मकड़ों के बीच जान जाने के खतरे को स्वीकारते हुए निक विश्वास जाहिर करते हैं कि वो जिंदा वापस निकल आएंगे। बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए यह इवेंट 5 दिसंबर तक चलेगा

0 comments:

Post a Comment