Tuesday, November 16, 2010

एक महीने के बच्चे के पेट में चार महीने का भ्रूण

रायपुर : छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में चिकित्सकों ने आपरेशन कर एक माह के बच्चे के पेट से चार माह का भ्रूण निकाला है. शहर के बाल गोपाल चिल्ड्रन अस्पताल के चिकित्सकों ने सोमवार को एक जटिल आपरेशन कर एक माह के बच्चे युवराज के पेट से चार महीने का भ्रूण निकाला है.
अस्पाल के संचालक डाक्टर अशोक भट्टर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में छह डाक्टरों की टीम ने आपरेशन कर सोमवार को जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री गांव में रहने वाले टीकमचंद साहू और भीलेश्वरी साहू के बच्चे युवराज के पेट से 16 सप्ताह का भ्रूण निकाला . इस भ्रूण का आकार क्रिकेट के गेंद के बराबर है.
भट्टर ने बताया कि केंद्री गांव निवासी साहू दंपति को एक माह पहले एक बेटा हुआ था. जन्म के बाद युवराज नामक यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था लेकिन जन्म के 23 दिन बाद जब बच्चे का पेट तेजी से फ़ूलने लगा तब उसके माता पिता ने रायपुर के चिकित्सकों से संपर्क किया.
उन्होंने बताया कि परीक्षण किए जाने पर बच्चे के पेट में भ्रूण होने की जानकारी मिली. इसके बाद युवराज का आपरेशन कर भ्रूण को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की ग

0 comments:

Post a Comment