Saturday, November 20, 2010

फर्जी है जैक्सन का नया अलबम


लॉस एंजिलिस। दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के भाई रैंडी ने दावा किया है कि 'किंग ऑफ पॉप' की मृत्यु के बाद आया उनका नया अलबम फर्जी है। उनका कहना है कि अलबम में कई गाने ऐसे हैं, जो जैक्सन के नहीं हैं। रैंडी ने ट्विटर पर लिखा कि म्यूजिक कंपनी सोनी और जैक्सन की संपत्ति के देखरेख करने वालों के बीच 10 अलबम जारी करने के लिए हुए 25 करोड़ डॉलर [लगभग 11 अरब रुपये] के समझौते ने उन्हें पेरशान कर दिया है। म्यूजिक कंपनी इस बात पर जोर दे रही है कि अलबम में प्रत्येक गाने में जैक्सन की ही आवाज है।
रैंडी का दावा है कि वह इस बात के लिए शर्त लगाने को भी तैयार हैं कि इसमें कुछ गाने नकली हैं। उनके अनुसार जैक्सन की संपत्ति की देखभाल करने वाले मैक क्लेन ने उस स्टूडियो में परिवार के किसी सदस्य को जाने की अनुमति नहीं दी थी, जहां अलबम को पूरा किया गया। इसके बाद ही रैंडी के मन में शंका हुई कि वहां किस चीज को छिपाने की कोशिश की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment