वॉशिंगटन ।। पेप्सिको की इंदिरा नूयी, मोटोरोला के संजय कुमार झा और सिटीग्रुप के विक्रम पंडित का नाम अमेरिका के उन लोगों की टॉप लिस्ट मे शुमार है, जिन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। नूयी का रैंक इस लिस्ट में 67वां है। उनका कुल पे-पैकेज 13.97 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी लगभग 63 करोड़ 29 लाख रुपये है। झा का नाम 377वें नंबर पर है और उनकी सालाना सैलरी 3.45 मिलियन डॉलर्स यानी 15 करोड़ 16 लाख रुपये के आसपास है। विक्रम पंडित उनसे पीछे यानी 450वें नंबर हैं। उनका टोटल पे-पैकेज 1.25 मिलियन डॉलर्स यानी 5 करोड़ 67 लाख रुपये है। सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में पहला नंबर लिबर्टी मीडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ ग्रेगरी मैफे का है। रिपोर्ट कहती है कि ग्रेगरी को सालाना पे-पैकेज के तौर पर 87.1 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 394 करोड़ रुपये के आसपास है। दूसरे नंबर पर ऑरेकल के अरबपति फाउंडर लैरी एलिसन का नाम आता है। उन्हें 68.6 मिलियन डॉलर्स मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस पैकेज में सैलरी, बोनस, शेयरों की वैल्यु और लॉन्ग टर्म इंसेटिव को शामिल किया जाता है। इस वित्त वर्ष में इन सीईओज के बोनस में 11 पर्सेंट का इजाफा हुआ, जबकि कुल पैकेज में 3 पर्सेंट के हिसाब से बढ़ोतरी का ऐवरेज है।
0 comments:
Post a Comment