मुंबई। निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन अभिनीत इस फिल्म के पोस्टर पर डॉक्टरों ने कड़ा एतराज जताया है। पोस्टर में ऐश को सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। डॉक्टरों का मानना है कि इससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सरकारी बसों पर इस पोस्टर को लगाने की अनुमति देने पर नाराजगी व्यक्त की है। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा, हम बेस्ट(बांबे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी) को इस बाबत एक पत्र लिखने जा रहे हैं। हम फिल्म निर्माताओं से इन पोस्टरों को तुरंत हटाने का आग्रह करते हैं। ऐश जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें हाथ में सिगरेट पकड़े देखकर बहुत से युवाओं में गलत संदेश जाएगा। गैर सरकारी संगठन डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) ने गुजारिश की रिलीज यानी 19 नवंबर को काली पट्टी बांध कर विरोध जताने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि 2005 में फिल्मों में धूम्रपान के दृश्य दिखाने पर उस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंबूमणि रामदास ने प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे 2009 में हटा लिया गया था। पिछले दिनों बॉलीवुड महानायक और ऐश्वर्या के ससुरअमिताभ बच्चन द्वारा कथित तौर पर एक विज्ञापन में सिगार पीने पर एक गैर सरकारी संगठन ने उनके खिलाफ याचिका दायर की थी।
0 comments:
Post a Comment