Thursday, November 18, 2010

फेसबुक के इस्तेमाल से हो सकता है अस्थमा???


लंदन। अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के आदी हैं तो सावधान हो जाइए। वैज्ञानिकों का दावा है कि साइट से चिपके रहने की आदत से दमा का दौरा पड़ सकता है।
इटली के वैज्ञानिकों ने फेसबुक पर लॉगिंग करने के बाद दमा के दौरों की चपेट में आए कुछ युवाओं की जांच की। उनके मुताबिक यह वेबसाइट अवसादग्रस्त लोगों के लिए मनोवैज्ञानिक तनाव बढ़ाने का एक नया कारण है। मेडिकल जर्नल 'द लैसेंट' में छपे इस शोध के अनुसार 18 वर्षीय युवक इसलिए दुखी था क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे संबंध तोड़ लिऐ थे। साथ ही अपने फेसबुक अकाउंट की मित्रों की सूची से भी उसे निकाल दिया था और कई अन्य नए युवाओं से दोस्ती कर ली थी। युवक ने गर्लफ्रेंड से दोस्ती के लिए एक नए उपनाम से फेसबुक पर एक नया अकाउंट भी खोल लिया और उससे दोस्ती करने में कामयाब हो गया, लेकिन जब भी वो अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो देखता उसकी सांसे तेज हो जाती। यह उसके साथ कई बार हुआ। डॉ. गेनारो डी. अमातो ने कहा, 'युवक की मां को उसके इंटरनेट पर लॉग इन से पहले और बाद में सांस छोड़ने के प्रवाह स्तर को मापने के लिए कहा गया। इसके परिणाम चौंकाने वाले थे। युवक के सांस बाहर छोड़ने का प्रवाह अंदर लेने से अधिक था। इसमें करीब 20 प्रतिशत का अंतर था।'

0 comments:

Post a Comment