Thursday, November 18, 2010

अगले चुनाव में ओबामा को हरा सकती हूं


न्यूयॉर्क। अमेरिका में वर्ष 2012 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच रिपब्लिकन पार्टी की नेता सारा पालिन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को हराने का दावा किया है। वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के दावेदार रिपब्लिकन जॉन मैकेन के साथ पालिन उप राष्ट्रपति पद की प्रबल दावेदार थीं। उन्होंने कहा कि वह अभी तक आगामी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के लिए फैसला नहीं ले पाई हैं और इस बारे में अपने परिवार के साथ लगातार चर्चा कर रही हैं।
अलास्का की पूर्व गवर्नर पालिन ने चैनल एबीसी को दिए साक्षात्कार में यह सारी बातें कहीं। ओबामा को चुनौती देने के बारे में उन्होंने कहा कि हां, मैं उन्हें हरा सकती हूं।
पालिन फॉक्स न्यूज चैनल में नियमित रूप से एक एंकर के रूप में हिस्सा लेने के साथ ही कार्यक्रम 'सारा पालिंस अलास्का' में भी नजर आती हैं। वह इस शो के प्रत्येक एपीसोड से ढाई लाख डॉलर कमाती हैं।

0 comments:

Post a Comment