Sunday, November 14, 2010

सऊदी अरब में फेसबुक पर बैन !


रियाद. सऊदी अरब में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की सेवा शनिवार को कई घंटों तक प्रतिबंधित रही। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार यहां फेसबुक का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। शनिवार को लोग बहुत देर तक इस वेबसाइट को नहीं खोल सके।
सऊदी के दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस वेबसाइट को पूरे दिन प्रतिबंधित रखा गया क्योंकि इसमें सामाजिक मूल्यों की पुष्टि नहीं होती। दुनिया भर में 20 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। पिछले दिनों इस पर पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी धार्मिक कारणों से अंशकालिक पाबंदी लगाई गई थी।

0 comments:

Post a Comment