भोपाल. छोटे कद के लोग अब ऑपरेशन कराकर अपनी ऊंचाई बढ़ा सकेंगे। अपने तरह के इस खास ऑपरेशन से व्यक्ति का कद अधिकतम चार इंच तक बढ़ाया जा सकेगा। कद बढ़ाने (डिस्ट्रक्शन पद्धति) का पहला ऑपरेशन हमीदिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में मार्च में होगा। इसके लिए शहर के तीन व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है,तीनों ही मरीजों का एक पैर बड़ा तथा दूसरा छोटा है। हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कई लोगों का कद उम्र के मुताबिक नहीं बढ़ पाता। डॉक्टर्स के मुताबिक बचपन में पर्याप्त मात्रा में न मिलने वाला पोषण आहार इसकी वजह है। साथ ही किसी दुर्घटना में हुए फ्रेक्चर से व्यक्ति की पैर की हड्डी पूरी तरह टूट जाती है,जिससे उसका एक पैर छोटा और दूसरा बड़ा रहता है/ऐसे मरीजों की हड्डी को डिस्ट्रक्शन पद्धति से ऑपरेशन कर बढ़ाया जा सकता है। हमीदिया में से ऑपरेशन नि:शुल्क होगा,जबकि निजी अस्पतालों में इस का खर्च 30 से 50 हजार रुपए के बीच आता है।
ऑपरेशन से ये परेशानी हो सकती है .हड्डी बढ़ने में ज्यादा समय लगता है। हड्डी जुड़ने के दौरान मरीज को दर्द हो सकता है।ऑपरेशन के बाद पैर पर सूजन रह सकती है।सामान्य ऊंचाई फुट मेंपुरुष 5.6 से 6महिला 5.1 से 5.7(भारतीय मानकों के अनुसार )
0 comments:
Post a Comment