Saturday, November 27, 2010

पाक में 34000 महिला अर्धचिकित्साकर्मी लापता


इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित जिलों से लगभग 34,000 महिला अर्धचिकित्साकर्मी लापता है। समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता ताहिरा अब्दुल्ला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है लेकिन पाकिस्तानी सरकार पर अब तक कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में प्रांतीय सरकारें खामोश है जबकि इस खुलासे पूरी व्यवस्था हिल जानी चाहिए थी। सरकार को इस बारे में तत्काल कदम उठाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि सभी महिला अर्धचिकित्साकर्मी महफूज है।
ताहिरा ने कहा कि सरकार ने इस मामले को हल्के में लेने की कोशिश की है और कहा है कि रिपोर्ट बढ़ा-चढ़ा कर पेश की गई है। आंकड़ों के अनुसार 10,000 महिलाएं बाढ़ के दौरान लापता हुई।

0 comments:

Post a Comment