Wednesday, November 24, 2010

बुश की किताब बनी बेस्टसेलर


वाशिंगटन। इराक युद्ध से जुड़े सच सामने लाने वाली अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश की सनसनीखेज किताब डिसीजन प्वाइंट 11 लाख प्रतियों की बिक्री के साथ बेस्टसेलर बन गई है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है बुश उन अमेरिकी राष्ट्रपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिनकी किताबें बेस्टसेलर रह चुकी हैं। किताब के प्रकाशक द क्राउन पब्लिशिंग ने यह घोषणा की है। बाजार में यह किताब नौ नवंबर को आई थी। इस किताब की एक लाख 35 हजार आनलाइन प्रतियां भी बिक चुकी हैं। इसके अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की किताब माइ लाइफ और राष्ट्रपति बराक ओबामा की दो किताबों द आडेसिटी आफ होप और ड्रीम्स आफ माइ फादर की भी लाखों प्रतियां बिक चुकी हैं।

0 comments:

Post a Comment