Friday, November 26, 2010

बैंक पर भरोसा नहीं, लुटा बैठे जिंदगी भर की कमाई!


लंदन। ब्रिटेन में एक महाशय को बैंक पर भरोसा नहीं करना इतना भारी पड़ा कि उन्हें अपनी जिंदगी भर की कमाई से हाथ धोना पड़ा। एसेक्स के 68 वर्षीय इस बुजुर्ग को बैंक में धन जमा करने में विश्वास नहीं था और वह जिंदगी भर की कमाई अपने साथ रखते थे। एक दिन गलती से वह अपनी कार की छत पर नोटों से भरा बैग छोड़ गए। जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और वापस आकर देखा तो बैग वहां नहीं था। उन्होंने कार के आस-पास तलाशी की तो जमीन पर बैग खाली पड़ा मिला। व्यक्ति का नाम गुप्त रखा गया है। ये महाशय हमेशा अपनी कमाई अपने बैडरूम में रखते थे। काम पर जाते थे, तो अपनी जमापूंजी कार में रखते थे। उन्होंने बताया कि जब मैं काम पर जाता हूं, तो मेरी कार कभी मुझसे 10 फीट से ज्यादा दूर नहीं रहती। मैं हमेशा उस पर निगाह रखता हूं। मगर वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन था।
उम्र के इस पड़ाव पर भी वह पेंटर का काम करते हैं और हर साल कम से कम दो हजार पौंड [करीब डेढ़ लाख रुपये] की बचत करते थे। अब उन्होंने चोर से पैसे लौटाने की अपील की है।

0 comments:

Post a Comment