Tuesday, November 23, 2010

आस्ट्रेलिया : 40 करोड़ डालर का मादक पदार्थ जब्त


मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भांग के छह हजार पौधे बरामद किए हैं। विक्टोरिया राज्य के इतिहास में पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की बरामदगी की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है। पुलिस उपायुक्त केन जोन्स ने बताया कि छापेमारी के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थो की कीमत 39.5 करोड़ डालर के करीब है।
जोन्स ने संवाददाताओं से कहा कि समुदाय का सबसे बड़ा संकट अवैध मादक पदार्थ हैं जो लोगों को बर्बाद कर रहे हैं और जो लोग इस कारोबार से मुनाफा कमा रहे हैं, उन्हें लगता है कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा कि भांग का उत्पादन न्यूजीलैंड और वियतनाम से जुड़ा हुआ है और यह संगठित अपराध दो वर्षो से चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment