Wednesday, November 24, 2010

ओबामा को 'शिव' के रूप में दिखाया


कुआलालंपुर. अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक के ताजा अंक में राष्ट्रपति बराक ओबामा को भगवान शिव के रूप में दिखाने पर विरोध प्रकट करते हुए एक मलेशियाई हिंदू संगठन ने सरकार से पत्रिका पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
मलेशिया हिंदू संगम के पेनांग प्रांत के उपाध्यक्ष पी.मुरुगिया ने कहा कि न्यूजवीक के नवंबर अंक में ओबामा को नटराज के तौर पर दिखाया गया है और उसे गॉड ऑफ ऑल थिंग्स का कैप्सन दिया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पत्रिका के बाजार में आने के बाद से उनको इस संबंध में कई शिकायतें मिल चुकी हैं।
मुरुगिया ने कहा कि हिंदुओं के धार्मिक प्रतीकों को अक्सर पश्चिमी देशों में बिना उनके आध्यात्मिक महत्व को समझे बिना उपयोग किया जाता है। इस असंवेदनशील ढंग से हिंदुओं के एक देवता के चित्र का उपयोग करने के लिए उन्होंने प्रकाशकों से पूरी दुनिया के हिंदुओं से माफी मांगने की मांग की। मलेशिया में करीब 21 लाख हिंदू रहते हैं। इनमें तमिलों की बहुतायत है। पूरे देश की 2 करोड़ 80 लाख की आबादी में आठ प्रतिशत हिंदू हैं।

0 comments:

Post a Comment