Wednesday, November 24, 2010

यमन में कार बम विस्फोट, 17 की मौत

साना। उत्तरी यमन में शिया विद्रोहियों के एक गढ़ में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुए कार बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई, जिससे विद्रोहियों के साथ हुआ युद्धविराम कमजोर पड़ गया है। हालांकि, विद्रोहियों के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने बताया कि कार बम धमाके में 17 लोग मारे गए और 15 जख्मी हो गए। हमला अल जवाफ प्रांत में एक शिया प्रदर्शन को निशाना बनाकर किया गया था। अब्दुलसलाम ने बताया कि अल जवाफ प्रांत में अल-गदीर नामक धार्मिक जुलूस में शिरकत कर रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। अल-गदीर में पैगंबर मुहम्मद के उत्तराधिकारी के तौर पर अली की नियुक्ति का पवित्र अवसर है। इस मौके पर सुन्नी और शिया समुदायों के बीच झड़पों की लंबी परंपरा रही है।
कबायली प्रमुख ने बताया कि प्रदर्शन स्थल के पास एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। वह कार खुद चला रहा था। सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है और यह संख्या 30 तक पहुंच सकती है।

0 comments:

Post a Comment