Saturday, November 27, 2010

चीन में इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट की शुरूआत


बीजिंग.चीन ने इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट जारी करने की शुरूआत की है। इस पासपोर्ट में सूचनाएं माइक्रोचिप में संग्रहित की जाएंगी। चीन के विदेश मंत्रालय के वाणिज्य दूतावास मामलों के विभाग के प्रमुख हुआंग पिंग ने शुक्रवार को शंघाई में एक समारोह के दौरान कहा कि इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप है और इससे पेशेवरों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान आसानी होगी। पासपोर्ट में डाटा संग्रह करने के लिए इलेक्ट्रानिक चिप लगाई गई है जिसमें नाम, परिवार, निजी कोड, वैधता के दस्तावेज, नागरिकता और जारी करने वाली एजेंसी का नाम आदि सूचनाएं संग्रहित होंगी। इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट गैर इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट की तरह ही दिखता है लेकिन इसमें नई डिजिटल संकेतीकरण और मुद्रण तकनीक का प्रयोग किया गया है।

0 comments:

Post a Comment