मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का 27 मंजिला ‘शाही महल’ एंटिलिया फिर विवादों के घेरे में है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने कथित रूप से एंटिलिया का निर्माण वक्फ बोर्ड की जमीन पर किये जाने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार को इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं पुणो के वकील अहमद खान पठान का कहना है कि उन्होंने १ मई २क्क्८ को अल्पसंख्यक मामलों के तात्कालीन केंद्रीय मंत्री ए.आर. अंतुले के पास एक लिखित आरोप शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि एंटिलिया का निर्माण वक्फ बोर्ड की 4,532 वर्ग मीटर जमीन का अवैध ढंग से अधिग्रहण कर किया जा रहा है। पठान का आरोप है कि महाराष्ट्र राज्य वक्त बोर्ड ने इस जमीन को 2003 में महज 210.50 मिलियन रुपये में एंटिलिया कमर्शियल को बेच डाला, जबकि इस की उस वक्त खुले बाजार में कीमत 5 हजार मिलियन से कम नहीं थी। उन्होंने बताया कि आदर्श आवास घोटाले का मामला सामने आने के बाद सीवीसी ने 2008 में की गई उनकी शिकायत को संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार को इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से पठान के उस दावे को सिरे से खारिज किया गया है। जिसमें उन्होंने अंबानी का ‘शाही महल’ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने होने का दावा किया है। रिलायंस ने कहा है कि इस जमीन को खरीदते वक्त उसे मालिक को ठिक मुआवजा दिया गया है। और एंटिलिया का निर्माण महाराष्ट्र राज्य वक्त बोर्ड की जमीन पर नहीं हुआ है। आलीशान 27 मंजिला एंटिलिया दक्षिण मुंबई के पॉश कुलाबा इलाके के अल्टामॉन्ट रोड पर स्थित है। बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के इस ‘शाही महल’ की ऊंचाई करीब 550 फीट है। इसके सबसे ऊपरी मंजिल पर तीन हैलीपैड हैं। इसकी पहली छह मंजिलों में सिर्फ पार्किग की सुविधा है। जिसमें करीब 168 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस गगनचुंबी बिल्डिंग में स्वीमिंग पूल, हेल्थ क्लब, सैलून, 50 सीटों वाला एक मिनि थिएटर और 9 लिफ्ट हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एंटिलिया के खिलाफ बेस्ट समिति के सदस्य सुहास सामंत ने आवाज उठाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मुकेश अंबानी ने इस गगनचुंबी इमारत के चारों ओर सुरक्षा के मद्देनजर 50 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल बिना किसी अथॉरिटी की अनुमति के बनाया है।
एंटिलिया का एक महीने का बिजली बिल 70 लाख-दुनिया के सबसे धनी भारतीयों में से एक मुकेश अंबानी के एंटिलिया इमारत का पहले महीने का बिल 70,69488 रुपये आया है। वे अपने परिवार और मां के साथ पिछले महीने ही इस आलिशान इमारत में रहने गये हैं। 27 मंजिला एंटिलिया में सितंबर महीने में 6,37,240 यूनिट बिजली इस्तेमाल की। बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने समय से बिजली बिल का भुक्तान किया, जिसकी वजह से बेस्ट ने उन्हें बिजली बिल में करीब 48,354 रुपये की छूट दी।
0 comments:
Post a Comment