Thursday, November 25, 2010

पानी की तरह पैसा बहता है 'एयर फोर्स वन' पर


वाशिंगटन.अमेरिकी सेना के एक ताजा अनुमान के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की एक घंटे की उड़ान पर 1,81,757 डॉलर खर्च होते हैं। एक अमेरिकी टैक्सपेयर निगरानी ग्रुप ने पहली बार ये आंकड़ें प्रकाशित किए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने कार्यकाल के पहले दो वर्षो में काफी अधिक समय विदेश में बिताने वाले ओबामा के दौरों पर कितना खर्च आता होगा। वर्षो पहले से सरकारी गैर सरकारी रिपोर्टो में अमेरिकी राष्ट्रपति की हवाई यात्राओं पर होने वाले भारी खर्च का अनुमान लगाया जाता रहा है। लेकिन 89वीं एयरलिफ्ट विंग द्वारा उपलब्ध कराया गया खर्च का आंकड़ा पहले के किसी भी अनुमान से अधिक है।
नेशनल टेक्सपेयर यूनियन फाउंडेशन ने इस सप्ताह पहली बार राष्ट्रपति के दौरों की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के लेखक डेमियन बर्डी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है। यह खर्च उस हर अनुमान से अधिक है जो अब तक लगाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है। सबसे बड़ी बात यह है कि राष्ट्रपति के दौरे पर आने वाले खर्च का यह केवल एक हिस्सा भर है।89वीं एयरलिफ्ट विंग के मास्टर सार्जेट जेफ केपेनोस ने कहा कि यह केवल एयरफोर्स वन के तेल,संचालन और मरम्मत का खर्च है। बर्डी ने कहा कि एयरफोर्स वन पर होने वाला व्यय पहले के अनुमानों से काफी अधिक होने का कारण केवल मुद्रास्फीति ही नहीं वरन उससे जुड़े खर्चो का सटीक विवरण और विमान को उन्नत बनाने पर होने वाला व्यय भी हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment