Sunday, November 21, 2010

45 लाख का हवाई जहाज!


खुले आसमान में पंछियों की तरह उड़ने का आपका सपना अब साकार हो सकता है। और इसके लिए आपको ज्यादा मोटी रकम भी नहीं खर्च करनी पड़ेगी। क्योंकि ये काम अब आसानी से एक जेटपैक के सहारे किया जा सकता है।
दरअसल न्यूजीलैंड की कंपनी मार्टिन एयरक्राफ्ट ने एक ऐसा ‘जेटपैक’ तैयार किया है जिसके सहारे आसानी से आसमान में उड़ा जा सकता है। खास बात ये है कि इस जेटपैक के सहारे उड़ने के लिए ना तो किसी खास ट्रेनिंग की जरूरत है और ना ही पायलट के लाइसेंस की। लेकिन आपको बता दें कि इस जेटपैक के सहारे एक बार में केवल एक व्यक्ति ही आसमान की सैर कर सकता है। इस जेटपैक की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। सिर्फ 45 लाख रुपए में इसे खरीदा जा सकता है। मार्टिन एयरक्राफ्ट के चीफ एक्जीक्यूटिव ने डिस्कवरी न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, “हम दुनिया का सबसे आसानी से उड़ने वाला एयरक्राफ्ट बना रहे हैं। ताकि लोग आसानी से अपनी खुद की सवारी में हवा की सैर कर सकें।”
फिलहाल कंपनी ने इस जेटपैक का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और ट्रायल कर रही है। और उम्मीद की जा रही है कि ये जेटपैक बहुत जल्दी ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

0 comments:

Post a Comment