Sunday, November 21, 2010

अमेरिका पर पार्सल बम से हमलों की तैयारी


वाश्िागटन। यमन की एक आनलाइन अंग्रेजी पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका जाने वाले कार्गो विमान में पॉर्सल बम के तर्ज पर अलकायदा इस तरह के और हमले करने की तैयारी में है।
अलकायदा ने अपनी इस योजना को 'अॅापरेशन हेमरिज' नाम दिया है। इसमें ज्यादा खर्चा नहीं है और यह आसान भी है। इसमें कहा गया है कि यह कवायद अलकायदा की नई रणनीति का हिस्सा है और इसमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने पर जोर दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि अमेरिका की कमर तोड़ने के लिए बड़े हमलों की जरूरत नहीं है। छोटे हमलों में ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं होती और इसमें समय भी कम लगता है।
इसमें दावा किया गया है कि पार्सल बम का मकसद किसी को हताहत करना नहीं, बल्कि अमेरिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाना था।

0 comments:

Post a Comment