अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए अब आपको ना तो बिजली की जरूरत पड़ेगी और ना ही बैट्री की। ये काम अब आप अपने हाथों से ही कर सकते हैं। दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में एक ऐसा मोबाइल फोन चार्जर पेश किया गया है जिसके जरिए बिना बिजली के ही आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। इस खास चार्जर में एक छोटा सा लीवर लगा हुआ है। चार्जर के जैक को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद जैसे ही आप लीवर को घुमाना शुरू करेंगे, आपका मोबाइल चार्ज होने लगेगा। अगर आप इस लीवर को एक मिनट तक घुमाते रहते हैं, तो आपका मोबाइल कम से कम आधे धंटे का ‘स्टैंट-बाई’ या फिर 5 मिनट तक बातचीत करने के लायक चार्ज हो जाएगा। इस अनोखे चार्जर को प्रगति मैदान के हॉल नंबर 12 में शो-केस किया गया है। इसे बनाने वाले लोगों का कहना है कि ये चार्जर खास तौर पर उन जगहों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है जहां बिजली को लेकर समस्या है। इसके अलावा लंबे सफर के दौरान अगर आपके मोबाइल की बैट्री खत्म हो जाए तो भी ये आपके काम आ सकता है। इस चार्जर की कीमत है 300 रुपए।
0 comments:
Post a Comment