टोरंटो। अपनी जूनियर महिला अधिकारी के साथ कथित यौन संबंधों को लेकर कोर्टमार्शल के खतरे से जूझ रहे अफगानिस्तान में कार्यरत एक शीर्ष कनाडाई जनरल ने सेना छोड़ दी है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि इसके वाबजूद उन्हें न्यायिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल डेनियल मेनार्ड ने पिछले सप्ताह स्वेच्छा से अपना इस्तीफा सौंप दिया, लेकिन वह 17 दिसंबर तक अपने पद पर बने रहेंगे।
अधीनस्थ महिला अधिकारी के साथ यौन संबंधों के आरोपों के बाद इस साल मई में मेनार्ड को अफगानिस्तान से वापस बुला लिया गया था जहां वह टास्क फोर्स कमांडर थे। इसके साथ ही उनसे कमान छीन ली गई थी। सैन्य रिकार्डों के मुताबिक दो बच्चों के बाप मेनार्ड का नवंबर, 2009 से अप्रैल, 2010 तक कथित अवैध संबंध रहा था। मेनार्ड वहां सभी 28 सौ कनाडाई सैनिकों के प्रभारी थे। कनाडा के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना छोड़ देने से कोर्टमार्शल पर कोई असर नहीं पडे़गा और अगले वर्ष कोर्ट मार्शल सुनवाई शुरू हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment