कनाडा में एक पादरी के 1984 में किए गए गुनहों को लगता है ईश्वर ने माफ नहीं किया है। अब 64 का हो चुके इस पादरी को 1984-1987 के बीच किए गए अपने गुनाहों के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आर्कबिशप कैनेथ विलियम स्टोरहीम शुक्रवार सुबह पुलिस के समक्ष पेश हुए। हालांकि उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कनाडा ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन के मुताबिक 1984 में रैक्टर रहते हुए कैनेथ विलियम ने सेक्स संबंधी अपराथ किए।
जो भी हो इस पादरी के मामले में हम तो यही कहेंगे की लगता है जीसस क्राइस्ट ने भी उसके कंफेसंस को कबूल नहीं किया। तभी तो बेचारा जवानी के गुनाहों को बुढ़ापे में भुगत रहा है।
0 comments:
Post a Comment