Saturday, November 27, 2010

एक दिन में अमेरिकियों ने खर्च किया 450 अरब डॉलर


वो दिन आ गया जिसका इंतजार था। अमेरिका के सलाना ‘थैंक्स गिविंग डे’ ने इस बार कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिका के बड़े स्टोर्स और मॉल्स खरीददारों से भर गए हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई जगहों पर खरीददारी करते हुए हिंसा भी हो गई। कई नामी डिस्काउंट स्टोर्स के बाहर तो लोग दो दो दिन से कतार में बैठे रहे। और दुकानों के खुलने पर उन्होंने जमकर शापिंग की। बताया जा रहा है कि इस साल सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बिक्री हुई है। कुल साढ़े सात करोड़ लोगों 450 अरब डॉलर की खरीददारी की। अमेरिका के नामी शापिंग चेन बेस्त बाय के विभिन्न स्टोरों के बाहर लाखों लोग कतार लगाए दिखाई दिए। कई स्टोर्स तो लोगों को उम्मीद से ज्यादा डिस्काउंट दे रहे थे। टॉय एंड यू और वालमार्ट जैसे चेन तो आधी रात से ही खुल गए। समझा जा रा है कि इस भारी खरीददारी से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। उत्पादक कंपनियों को भी इससे काफी राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment