Sunday, November 21, 2010

मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे ब्रिटिश छात्र


लंदन. छात्रों को कक्षाओं में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, सिगरेट और अश्लील सामग्री ले जाने से रोकने के लिए ब्रिटिश सरकार शीघ्र ही एक नया कानून लाने जा रही है। इस कानून के आने के बाद शिक्षकों की छात्रों की तलाशी का अधिकार बढ़ जाएगा। अगले हफ्ते शिक्षा पर प्रकाशित होने जा रहे एक श्वेत पत्र में शिक्षकों को यह अधिकार दिया गया है कि वे कक्षाओं में बाधा डालने वाले किसी भी उपकरण को जब्त करने के लिए छात्रों की तलाशी ले सकते हैं।
स्कूल के कर्मचारियों को मोबाइल फोन, एमपी3 प्लेयर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त करने का अधिकार होगा। कानून में सुधार के बाद कर्मचारियों को अश्लील सामग्री, सिगरेट और अन्य आपत्तिजनक सामानों को स्कूल में ले जाने से रोकने के लिए छात्रों की तलाशी का अधिकार मिल जाएगा।
इससे पहले अध्यापक केवल हथियारों, नशीले पदार्थो और चुराए गए सामानों की बरामदगी के लिए ही छात्रों की तलाशी ले सकते थे। श्वेत पत्र में छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकालने के लिए शिक्षकों द्वारा बल प्रयोग के नियमों को भी आसान किया जाएगा। इससे उनको कानूनी कार्रवाई का भय नहीं होगा।

0 comments:

Post a Comment