Thursday, November 25, 2010

ब्राजील में हिंसा में 21 मारे गए

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में मादक पदार्थो के तस्करों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कम से कम 21 लोग मारे गए है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार रविवार को पुलिस ने बताया कि तस्करों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस प्रवक्ता लीमा कास्त्रो ने कहा कि बुधवार को हुई झड़प में 13 मारे गए और इस दौरान दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए।
इसके अलावा अलग-अलग झड़पों में आठ लोग मारे गए। अधिकारियों का कहना है कि तस्कर आम लोगों के बीच दशहत पैदा करना चाहते है ताकि उनके खिलाफ पुलिस का अभियान धीमा हो जाए। रियो के गवर्नर सर्गियो कैबरेल ने लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

0 comments:

Post a Comment