Friday, November 26, 2010

हमलों की आशंका से जर्मनी में सुरक्षा बढ़ी


बर्लिन। क्रिसमस के लिए सजने लगे बाजारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्मनी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। आशंका हैं कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित अलकायदा के आतंकी भारत के पुणे शहर में इस वर्ष की शुरुआत में हुए हमले की तरह यहां बाजारों को निशाना बना सकते हैं। खासतौर पर बड़े शहरों के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं, जहां क्रिसमस से पहले आम लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। पुलिस ने दुकानदारों और आम लोगों के लिए निर्देश जारी कर उन्हें अतिरिक्त सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या बैग नजर आने पर अधिकारियों को फौरन सूचित करने के लिए कहा है। पुणे की जर्मन बेकरी में इस वर्ष फरवरी में एक लावारिस बैग में रखे बम में हुए धमाके की वजह से 17 लोग मारे गए थे और 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस धमाके में शक की सुई पाकिस्तान के आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के भारत में सक्रिय आतंकी हिमायत मिर्जा बेग पर आकर टिकी। जर्मन बेकरी में देशी विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जर्मन बेकरी में धमाका दरअसल जर्मनी में किसी बड़े धमाके की अलकायदा की योजना का 'प्रयोग' मात्र था। सुरक्षा अधिकारियों को चिंता है कि पुणे धमाके का सरगना और लश्कर का आतंकी इलियास कश्मीरी, भारत में सबसे वांछित अंडरव‌र्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के साथ मिलकर जर्मनी में ऐसे ही हमले करने की साजिश रह रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment