Tuesday, November 23, 2010

सिर से जुड़ी बहनें


टोरंटो। सिर से जुडे़ जुड़वां बच्चों के अब तक कई मामले सामने आए, मगर कनाडा की ऐसी दो बहनें इन सब से बिल्कुल अलग हैं। दरअसल इन दोनों का एक ही मस्तिष्क है और इस कारण दोनों को एक-दूसरे की आंखों से दिखाई देता है। ..और तो और दोनों सोचती भी एक जैसा हैं। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाली ये दो बहनें क्रिस्टा और टाटियाना चिकित्सा विज्ञान के लिए अबूझ पहेली बनी हुई हैं। चार साल की इन बहनों का शरीर अलग, मगर दिमाग का प्रमुख भाग थैलेमस एक ही है। शरीर की प्रत्येक क्रिया पर दिमाग का यही भाग प्रतिक्रिया देता है। यानी जो ये सुनती हैं या देखती हैं या जो भी करती हैं, वो दोनों को महसूस होता है। इस बारे में इनकी मां फेलिसिया सिम्स को सबसे पहले पता लगा।
उन्होंने बताया, एक दिन जब ये दोनों खेल रही थी, तब एक ने दूसरी की तरफ पड़ी बॉल को उठाया। यह कि तभी संभव है, जब दोनों को एक साथ दिखाई दे। इसके अलावा इन दोनों को हर चीज एक सी महसूस होती है। अगर एक को चोट लगती है तो दूसरी भी रोती है। जन्म से ही ये बहनें चिकित्सकों की निगरानी में हैं। बाल न्यूरोसर्जन डाउ कोक्रेन ने भी इनके एक साथ देखने की बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, एक की आंख जो देखती, उसका रैटीना दिमाग तक संकेत पहुंचाता है, और दिमाग एक होने के कारण दोनों को एक साथ दिखाई देता है।
गौरतलब है कि दुनिया में इस तरह से जुड़े बच्चों के अब तक आठ मामले सामने आए हैं। जिनमें से अब तक केवल तीन जीवित हैं।

0 comments:

Post a Comment