Saturday, January 1, 2011

ओबामा की बिना शर्ट तस्वीर लेने पर मनाही


वाशिंगटन। हवाई द्वीप में छुट्टियां मनाने गए ओबामा शुक्रवार को जब तैराकी कर रहे थे, तो कोई भी फोटोग्राफर उनकी तस्वीर नहीं ले सका। ऐसा ह्वाइट हाउस की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बिना शर्ट तस्वीर लेने पर पाबंदी लगा देने के कारण हुआ। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, जब ओबामा और उनके परिवार के सदस्य 'हनाउमा बे नेचर रिजर्व' में तैर रहे थे तो फोटोग्राफरों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे ओबामा की शर्ट विहीन तस्वीर लेने की चेष्टा न करें। 2008 में राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा के विजयी होने के शीघ्र बाद हवाई द्वीप में तैराकी करते हुए उनकी तस्वीरें ली गई थी, जो अमेरिका की कई पत्रिकाओं में छपी थी। 'द वाशिंगटोनियन' पत्रिका ने इसे कवर पेज पर प्रकाशित किया था और ओबामा को हॉट बताया था। पिछले वर्ष फोटोग्राफरों ने अपनी बेटी के साथ तैरते हुए ओबामा की तस्वीरें ली थी। उस समय ओबामा ने कहा था कि वह भविष्य में अपनी शर्ट विहीन तस्वीर नहीं लेने देंगे।

0 comments:

Post a Comment