Tuesday, December 28, 2010

अब क्रेडिट कार्ड से रोग की पहचान भी संभव


लंदन। जल्द ही रोग की पहचान के लिए रक्त या कोशिकाओं के नमूनों को कहीं दूर भेजने की जरूरत समाप्त हो जाएगी।
डाक्टरों के पास जल्द ही क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला एक चिप होगा, जिस पर नमूनों को डालते ही रोग संबंधी कई जरूरी विवरण तुरंत मिल जाएंगे। अभी रक्त कोशिकाओं के नमूनों को एक साधन संपन्न प्रयोगशाला में माइक्रोस्कोप के नीचे देखा जाता है और विभिन्न एजेंट मिलाकर उनका विश्लेषण किया जाता है।यूरोपीय संघ की माइक्रोएक्टिव परियोजना में माइक्रोटेकनेलॉजी और बायोटकनेलॉजी पर आधारित एक ऐसी समेकित प्रणाली बनाई गई है जो डॉक्टर के ही क्लीनिक में रक्त या कोशिकाओं के नमूनों की जांच को संभव बना देगी। एक क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला यह नया स्वास्थ्य चिप एक पूरी प्रयोगशाला है, जिसे तैयार करने में स्कैंडेनेविया के एक निजी शोध संस्थान सिंटेफ की मदद ली गई है। इस चिप में नन्ही और सूक्ष्म धारियां [चैनल] होती हैं जिसमें हर एक विश्लेषण के लिए जरूरी रसायन होते हैं। जब इस पर रक्त या कोशिकाओं के नमूने डाले जाते है तो उनके साथ रसायनों के मिलने पर नमूनों का विश्लेषण सामने आ जाता है।सिंटेफ के माइकेल मेलनिक और लिव फ्युरुबर्ग ने कहा कि इस स्वास्थ्य चिप से आठ रोगों के लिए रक्त और कोशिकाओं का विश्लेषण प्राप्त किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment