ब्राजील में एक 88 वर्षीय महिला ताबूत में दो दिन बाद जिंदा मिली। ताबूत से जिंदा उठी इस महिला की यूं तो घटना के दो दिन बाद ही मौत हो गई लेकिन अब प्रशासन यह जानने में जुटा है कि कहीं महिला की मौत का कारण घटिया स्वास्थ्य सेवाएं तो नहीं रही।ब्राजील के 26 राज्यों में से एक मिनास गेराइस के शहर इपाटिंगा के अधिकारी अब यह जानना की जुगत में लग गए हैं कि कहीं महिला की मौत की वजह खराब सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं तो नहीं रही।स्थानीय अखबार 'ओ ग्लोब' ने मेयर आफिस की एक प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए लिखा है कि इस महिला की मौत बुधवार को हुई। हालांकि शुक्रवार को इस महिला को ताबूत में सांस लेते हुए पाया गया। शवगृह के अधिकारियों ने महिला के सांस लेने की आवाज सुनकर उसे दोबारा उसी अस्पताल के गहन चिकित्सा वार्ड में भर्ती कराया गया जहां से उसे मृत घोषित कर शवदाह गृह भेज दिया गया था।डेरसे दा कॉनसीकाओ नाम की इस महिला की एक नातिन ने ब्राजील की जी1 वेबसाइट को बताया कि जब उसकी दादी को शवगृह से शवगाड़ी में दोबारा अस्पताल लाया गया तो वो जिंदा नजर आ रही थी। उसने कहा कि वो सांस ले रही थी और ताबूत के एक सिरे की ओर हलचल कर रही थी।इपाटिंगा शहर के मेयर ने अब पुलिस को इस बात की जांच करने का आदेश दिया है कि महिला को किन हालात में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसके मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए गए।गौरतलब है कि महिला को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसे मृत घोषित किया गया था और शुक्रवार को वो ताबूत में सांस लेती हुई पाई गई।
0 comments:
Post a Comment