Monday, December 27, 2010

इंजेक्शन से होगा मोटापे का काम तमाम!


लंदन। क्या आप अपना मोटापा घटाने के लिए एडी-चोटी का पसीना बहा रहे हैं? अगर हां, तो धन्यवाद दीजिए उन वैज्ञानिकों को जिन्होंने ऐसा इंजेक्शन तैयार कर लिया है, जो छह माह में ही आपकी मुश्किल खत्म कर देगा।डेनमार्क की फर्म नोवो नॉडिस्क के वैज्ञानिकों ने इस 'डायट ड्रग' को लिरेग्लूटाइड नाम दिया है। उसका कहना है कि अगले तीन साल में इस इंजेक्शन का उत्पादन बाजार को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा सकेगा। ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ के अनुसार यह इंजेक्शन न केवल बढे़ हुए रक्तचाप को कम करेगा, बल्कि 'गुड कोलेस्ट्रॉल' को विकसित करने के साथ डायबिटीज को भी नियंत्रित करेगा।इस इंजेक्शन के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि इसे इंसुलीन की तरह लिया जा सकेगा। यह 'गट हारमोन' को आधार बना कर विकसित किया गया है, जो शरीर में प्रवेश करते ही मस्तिष्क को भोजन न करने के आदेश देगा। वैज्ञानिकों का लक्ष्य इस इंजेक्शन का पांच हजार स्त्री-पुरुषों पर प्रयोग करने का है, जो 2013 तक पूरा कर लिया जाएगा।पहले चरण में वैज्ञानिकों ने ऐसे 550 स्त्री-पुरुषों पर इस इंजेक्शन का प्रयोग किया, जो अपना मोटापा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। छह महीने में इन लोगों का वजन औसतन नौ से दस किलो कम हो गया। परीक्षण के दौरान कुछ लोगों को प्रतिदिन इंजेक्शन दिए गए और कुछ को मोटापा घटाने का दावा करने वाली गोलियां। छह माह बाद पाया गया कि जिन्हें इंजेक्शन दिए गए, उनका वजन कम हुआ।नोवो नॉडिस्क के मैनेजिंग डायरेक्टर विग्गो बिर्च का कहना है, 'हमें पहले चरण में शानदार सफलता मिली है। हमें पूरा विश्वास है कि यह इंजेक्शन लोगों की जिंदगी बदल देगा।' स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी इस इंजेक्शन का स्वागत किया है।

0 comments:

Post a Comment