Tuesday, December 28, 2010

संजय दत्‍त का संपत्ति सील करने के आदेश


मुंबई. बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म कलाकार संजय दत्त को आज झटका दिया। अदालत ने उनकी मुंबई स्थित संपत्ति को सील करने के निर्देश दिए। दत्त के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर शकील नूरानी ने अपील दायर की थी, जिनका आरोप था कि संजय दत्त ने 2002 में उनकी फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। संजय दत्त के वकील ने कहा है कि वे कोर्ट के आदेश को अदालत में चुनौती देंगे।नूरानी 2002 में संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'जान की बाजी' बना रहे थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन उनका कहना है कि दत्त ने बीच में ही फिल्‍म छोड़ दी। इसके बाद लगातार संपर्क करने पर भी उन्‍हें दत्‍त से जवाब नहीं मिला। तब नूरानी ने इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन(आईएमपीपीए) में अपील की। एसोसिएशन ने मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। इसके बाद नूरानी कोर्ट में चले गए। अब संजय दत्त की संपत्ति जब्त कर, उससे नूरानी के नुकसान की पूर्ति की जाएगी।
कोर्ट के निर्देश के बाद अधिकारियों ने संजय दत्‍त के घर पर जाकर जब्‍ती नोटिस चिपका दिया। दत्‍त के वकील का कहना है कि उनके पास अपील के लिए 6 सप्‍ताह का वक्‍त है। वह जल्‍द ही अपील करेंगे।

0 comments:

Post a Comment