Monday, December 27, 2010

2015 तक धूम्रपान मुक्त शहर होगा बीजिंग


बीजिंग.वर्ष 2015 तक बीजिंग में सभी कार्यस्थलों, सार्वजनिक परिवहन और स्थानों को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए प्रशासन कड़ी कोशिश कर रहा है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बीजिंग नगर स्वास्थ्य ब्यूरो के प्रवक्ता माओ यू ने कहा कि उम्मीद है कि अस्पताल, विद्यालय, सिनेमाघर, संग्रहालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्टेडियम, सरकारी व निजी कम्पनियों के दफ्तरों के साथ-साथ बस अड्डें और उपमार्ग धूम्रपान मुक्त हो जाएंगे।नगर पालिका प्रशासन ने बीजिंग ओलम्पिक होने से पहले से वर्ष 2008 से सभी सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने पर पाबंदी जारी की थी, लेकिन यह कानून प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो पाई थी। माओ ने कहा, "धूम्रपान से जुड़े मौजूदा कानून में सुधार की जरूरत है।"
गौरतलब है कि चीन में 35 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं, जो दुनिया का एक तिहाई है। तंबाकू के इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थानों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2003 में तंबाकू निरोधी फ्रेमवर्क कन्वेंशन को मंजूरी दी थी।

0 comments:

Post a Comment