Wednesday, December 29, 2010

छह साल की योग शिक्षक


इलाहाबाद। खिलौनों से खेलने की उम्र में छह साल की श्रुति पांडे लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रही है। उसे दुनिया में सबसे कम उम्र की योग प्रशिक्षक माना जा रहा है। श्रुति पिछले दो साल से इलाहाबाद के झुंसी कस्बे में स्थित ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम में योग सिखा रही है। ये आश्रम श्रुति के गुरु हरि चेतन ने 35 साल पहले स्थापित किया था।यहां हर सुबह साढ़े पांच बजे श्रुति योग की शिक्षा देती है। सफेद पजामा और लाल टी शर्ट पहनी श्रुति की कक्षा में तीस लोग योग सीखते हैं। इनमें शहर के नामी उद्योगपतियों से लेकर अध्यापक, गृहणियां और बुजुर्ग शामिल हैं। अपने भाई को योग करते देख उसे योग का शौक पैदा हुआ। फिर उसके अभिभावकों ने चार साल की उम्र में ही उसे बाकायदा योग का प्रशिक्षण दिलाया। नन्हीं श्रुति को लोगों को योग सिखाने में बहुत आनंद आता है। उसने बताया, मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग मेरे निर्देशों का पालन करते हैं। मुझे एक अध्यापक होने का अहसास होता है।श्रुति के गुरु 67 वर्षीय हरि ने बताया, वह बहुत ही तेजी से हर चीज को सीखती है जो कि उसकी उम्र के अन्य बच्चों के लिए बहुत ही मुश्किल है। योग की कठिन से कठिन मुद्राओं को श्रुति बड़ी आसानी से कर लेती है। यहां तक कि अपने नन्हे से हाथों पर वह अपने पूरे शरीर को टिका लेती है।

0 comments:

Post a Comment