Sunday, December 26, 2010

मैकडोनॉल्ड कराएगा सस्ती शादियां!


हांगकांग। आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खान-पान तो रेडीमेड हो ही गया है, अब लोग शादी भी रेडीमेड स्टाइल में करना चाहते हैं। इस महंगाई के जमाने में अगर शादी किफायती हो तो क्या कहना। जी हां, दुनियां की सबसे बड़ी फास्ट फूड निर्माता कंपनी मैकडोनॉल्ड ने अब लोगों की शादियां भी कराने की योजना बनाई है। वह पहली बार हांगकांग स्थित अपनी शाखाओं के जरिए जनवरी, 2011 से इस योजना की शुरुआत करेगी।कंपनी ने महंगाई के दौर में सस्ती शादियां कराने पर जोर दिया है। उसने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक पैकेज का प्रस्ताव दिया है। यह पैकेज है, मात्र 129 डॉलर (5 हजार 8 सौ छह रुपये) का। कंपनी का कहना है कि इससे लोगों को दस गुने से ज्यादा की बचत होगी क्योंकि पारंपरिक शादी में सामान्य तौर पर 1300 डॉलर (करीब 58 हजार रुपये) खर्च आता है।कंपनी का कहना है कि उसके पैकेज में विवाहित जोड़े के लिए दो वक्त का खाना, सजावट, कंपनी का विशेष उपहार और सेब के आकार वाला केक शामिल है। वास्तव में यह अमेरिका के प्रसिद्ध लास वेगास कैसीनो में होने वाली शादियों की तरह ही है।हालांकि हांगकांग मैकडोनॉल्ड ने साफ कर दिया है कि शादी करने वाले जोड़ों को वह निजी पलों को एकांत में बिताने की सुविधा नहीं देगा। इन शादियों के समारोह में ग्राहकों को शामिल होने की छूट दी जाएगी, मगर शादी में बीयर या शराब की व्यवस्था नहीं होगी।कंपनी का यह आइडिया भले ही दुनिया का सबसे रोमांटिक आइडिया न हो, लेकिन इतना जरूर है कि यह काफी किफायती है। अब लोगों को इंतजार है 2011 का, जब हांगकांग मैकडोनॉल्ड में पहली शादी होगी।

0 comments:

Post a Comment