Tuesday, December 28, 2010

कड़ाके की सर्दी में चैरिटी के लिए तैराकी!


लंदन। पूरा यूरोप जहां ठंड के मारे कांप रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने ठंड की परवाह किए बिना क्रिसमस के दिन इंग्लिश चैनल में तैराकी की। क्रिसमस पर यहां हर साल चैरिटी के उद्देश्य से तैराकी का विशेष आयोजन किया जाता है।
इंग्लैंड के सबसे पुराने तैराकी क्लब ब्राइटन स्विमिंग क्लब के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। जबकि हजारों लोगों ने इस साहसिक काम का आनंद उठाया।तैराकों का उत्साहव‌र्द्धन करने के लिए ये लोग तरह-तरह की फैंसी ड्रेस पहनकर आए थे। पिछले 150 साल से हर क्रिसमस पर यह आयोजन किया जाता है। इस स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष जॉन ओटावे 25 साल से लगातार इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। लंदन के हाइड पार्क में भी हर साल ऐसा ही आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार यहां पानी के जम जाने से लोग तैराकी का लुत्फ नहीं उठा सके। इसके बावजूद यहां करीब 40 लोग पानी में जमी बर्फ को तोड़कर तैरने कूद पड़े। यानी तैराकी का फितूर ऐसा कि इसके आगे बर्फ की एक न चली। क्रिसमस के मौके पर तैराकी का सर्वप्रथम आयोजन यहां 1864 में हुआ था। उसके बाद से अब तक यह परंपरा चली आ रही है।

0 comments:

Post a Comment