Tuesday, December 28, 2010

'इंडियन बिल गेट्स' ने दान कर दिए 8846 करोड़


लगता है अब भारतीय उद्योगपतियों ने भी बिल गेट्स और वारेन बफे की तरह दिल खोलकर दान करने का मन बना लिया है। और इसकी शुरूआत की है दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने। प्रेमजी ने अपने करीब 8,846 करोड़ रुपये के 21.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को ‘अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन’ को देने का ऐलान किया है।आपको बता दें कि यह संस्था सामाजिक और गैर-लाभकारी कार्यों के लिए रकम मुहैया कराती है। इस संस्था को शेयर देने के बाद विप्रो में प्रेमजी की हिस्सेदारी 79.36 फीसदी से घटकर 68.42 फीसदी रह जाएगी। शेयरों का हस्तांतरण इस साल 7 दिसंबर से लागू माना जाएगा।आपको बता दें कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के एजेंडे में समाज के लिए कई योजनाएं हैं। इनमें एक प्रस्तावित अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय भी है। इसका मकसद देश में उच्च स्तर की शिक्षण की सुविधा मुहैया कराना है। हाल ही में फाउंडेशन को कर्नाटक सरकार से राज्य में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी मिली है। यह विश्वविद्यालय बेंगलुरु में बनेगा और 2011 तक शुरू होने की उम्मीद है।अपने शेयर्स को फाउंडेशन के नाम पर ट्रांसफर करने का ऐलान करते हुए प्रेमजी ने कहा कि प्रेमजी ने कहा कि “अच्छी शिक्षा बेहतर मानव और समाज के लिए बहुत जरूरी है। हम भारत में शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान करना चाहते हैं और इसके जरिए बेहतर समाज की कल्पना करते हैं”।

0 comments:

Post a Comment