Tuesday, December 28, 2010

पढ़ा पत्नी का ईमेल अब हो सकती है 5 साल की जेल


अमेरिका में एक पति को बिना अपनी पत्नी की इजाजत के उसके ईमेल पढ़ने के आरोप में पांच साल तक की जेल हो सकती है। उसे अपनी पत्नी पर अफेयर का शक था जिसके चलते उसने चुपके से उसके ईमेल पढ़ लिए।लिओन वॉकर नाम के इस व्यक्ति को अमेरिका के कड़े एंटी हैकिंग कानूनों के तहत आरोपी बनाया गया है। अमेरिका में इंटरनेट के जरिए पहचान चुराने को रोकने के लिए बेहद कड़े एंटी हैकिंग कानून लागू हैं।33 वर्षीय लिओन को शक था कि उसकी पत्नी क्लारा का अपने पूर्व पति से अफेयर है। आरोप है कि लिओन ने अपनी इंटरनेट दक्षता का इस्तेमाल कर घर के कंप्यूटर पर अपनी पत्नी का जीमेल अकाउंट खोलने में सफलता प्राप्त कर ली। वॉकर ने ऐसे कई ईमेल पढ़ लिए जिससे यह साबित हो गया कि उसकी पत्नी बेवफा है।कैसे खुली लिओन की पोलइससे पहले क्लारा का एक अन्य पति उसे उसके बेटे के सामने पीटने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका था। लिओन ने इन ईमेल की कॉपी उसके पहले पति को दे दी। बाद में क्लारा के पहले पति ने, जो कि बेटे की कस्टडी चाहता था यह बात सार्वजनिक कर दी कि लिओन ने उसे ईमेल की कॉपी दी है।यह जानकर क्लारा पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच गई और लिओन पर चोरी से ईमेल पढ़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया। बाद में वो लिओन से अलग भी हो गई थी और इसी साल उन दोनों का तलाक भी हो गया। अमेरिका के मिशीगन राज्य के इस मामले में अभियोजन पक्ष ने लिओन के खिलाफ कड़े एंटी हैकिंग कानूनों के तहत मामला दर्ज कराया है। अब लिओन को दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की जेल हो सकती है।

0 comments:

Post a Comment